फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- फर्रुखाबाद। प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले में टेट के विरोध में सास्कृतिक आंदोलन चल रहा है। पुराने शिक्षकों पर टेट की अनिवार्यता सुनिश्चित किए जाने पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कुड़रा, ताजपुर, निविया, खंडौली, राजपुर, महमदपुर गढ़िया, राजेपुर, पिथनापुर के अलावा मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, शमसाबाद क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक और जिला महासचिव प्रवेश राठौर ने बताया कि सेवारत शिक्षकों के हित के लिए संघ लगातार संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि विरोध लगातार चलता रहेगा और फिर भी इस पर ि नर्णय नही होता है तो शिक्षक दिल्ली कूच करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...