अमरोहा, सितम्बर 29 -- अमरोहा । भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के आव्हान पर मेरठ में आयोजित होने वाली महापंचायत में जिला अमरोहा शिक्षक प्रकोष्ठ टीम को भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी दानवीर सिंह द्वारा काफिले की सभी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हम किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने देंगे। सरकार को समाधान करना ही होगा। उन्होंने शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश चाहल की तारीफ की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरजोर मेहनत की है। उन्होंने बताया कि टेट के विरोध में जिले से करीब 600 शिक्षक मेरठ के लिए रवाना हुए हैं। भाकिूय युवा के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह बेनीवाल, यतेंद्र चौधरी और शुभम चौधरी, राकेश चाहल ने कहा कि सरकार को यह अध्यादेश वापस लेना पड़ेगा। इसके लिए शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय किसान यूनियन लंबी लड़ाई लड़ेगा।...