मेरठ, नवम्बर 16 -- सरधना। ब्लॉक संसाधन केंद्र सरधना मेरठ पर टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश तोमर के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई सरधना के अध्यापकों की बैठक हुई। इसमें पांच दिसंबर को टेट के विरोध में रामलीला मैदान दिल्ली में प्रस्तावित रैली पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों से अपने हक के लिए रैली में शामिल होने का आह्वान किया। ब्लॉक अध्यक्ष सरधना वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लॉक सरधना से चार बसों में अध्यापक दिल्ली की ओर कूच करेंगे। बैठक में ब्लॉक मंत्री सरधना गौरव कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पूनिया, विकास कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुरेश शर्मा, प्रदीप पूनिया, संजीव बिश्नोई आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...