मथुरा, सितम्बर 16 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सहित तमाम शिक्षक संगठनों ने जिला मुख्यालय पर टेट की परीक्षा पास करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठनों में शामिल शिक्षकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 1 सितंबर 2025 को आए उच्चतम न्यायालय के आदेश में टेट अनिवार्यता की निर्णय से शिक्षकों की सेवा सुरक्षा व गरिमा पर आए संकट निवारण की प्रधानमंत्री से मांग शिक्षक संगठनों द्वारा की जा रही है। इसी के विरोध में समूचे में सोमवार को देश के सभी राज्यों के जनपदों में काला कानून वापस करने के लिए प्रदर्शन किया गया। इस काले कानून के विरोध में टीचर सेल्फ केयर टीम, प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, महिला शिक्षक संघ, यूटा शि...