महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने के लिए आवाज बुलंद की है। प्रधानमंत्री व शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को दिया। इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मिश्र व जिलामंत्री अमरीश शुक्ल ने किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23 में यह निर्दिष्ट है कि केंद्र सरकार 25 अगस्त 2010 के बाद उन्हीं को प्राथमिक विद्यालयो में शिक्षक के रूप में नियुक्त करेगी जो न्यूनतम अर्हता के साथ टीईटी उत्तीर्ण होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे 11 जुलाई 2011 को लागू किया और प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति के लिए टीईटी उत्...