चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय लुम्बई बंदगांव में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम की बैठक मुक्ता हेम्ब्रम की अध्यक्षता में हुई। सुप्रीम कोर्ट के टेट की अनिवार्यता संबंधी निर्णय से उपजे नौकरी पर आए संकट को लेकर शिक्षक संघ ने विस्तृत चर्चा किया। साथ ही संघ ने निर्णय लिया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेट की अनिवार्यता संबंधी लिए गए निर्णय, पर सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जिस नियमावली के तहत जब हमारी नियुक्ति हुई थी, उस समय टेट जैसा कोई परीक्षा का शर्त नहीं था। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा की 2009 से पूर्व में नियुक्त शिक्षकों का सेवाशर्त तत्कालीन नियमों के अनुसार होनी चाहिए। क्योंकि हमारी नियुक्ति के समय टेट अनिवार्य नहीं था, टेट की अनिवार्यता संबंधित फैसला न्याय संगत नहीं लगता है। यह फैसला ...