गंगापार, नवम्बर 11 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी की अध्यक्षता में कस्बे में हुई। जिसमें 24 नवंबर 2025 को जंतर मंतर, नई दिल्ली में होने वाले विशाल धरना में भारी संख्या में शिक्षकों को पहुंचने का आह्वान किया गया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सैदाबाद इकाई के अध्यक्ष राम जी संतोषी ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता थोपने के काले कानून के विरोध में एकजुटता और शक्ति प्रदर्शित करने के लिए है। प्रदीप पांडेय, विनोद कुमार भारतीय, राहुल मिश्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...