बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से टेट अनिवार्यता के आदेश के बाद जिले में शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 24 दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और पदाधिकारी प्रतिदिन एक न्याय पंचायत के शिक्षकों से हस्ताक्षर करा रहे हैं। हस्ताक्षरित ज्ञापन ई-मेल के माध्यम से राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों में सुधार से शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। शनिवार को हर्रैया और रामनगर ब्लॉक में अध...