सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने भी शिक्षकों के लिए टेट की बाध्यता को समाप्त करने संबंधी अधिनियम को संशोधित एवं पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव को दिया। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित धरने में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि शासन द्वारा समय-समय हुई सभी शिक्षक की नियुक्ति में सभी शिक्षकों ने निर्धारित अहर्ताएं पूरी करके ही नियुक्ति पाई है, लेकिन एक संशोधित विधेयक से और सर्वोच्च न्यायालय के हाल ही में दिए गए एक फैसले से लाखों पुराने शिक्षकों की नौकरी पर सव...