महाराजगंज, सितम्बर 16 -- महराजगंज, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़े शिक्षकों और पदाधिकारियों ने टेट की अनिवार्यता के खिलाफ प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों को नौकरी करते 20-25 साल हो गए। जब नौकरी दी गई तो वे सभी अर्हता पूरी कर रहे थे। अब टेट परीक्षा पास करने को कहा जा रहा है। गलत तथ्य पेश किया गया, जिससे शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट से टेट परीक्षा पास करने का निर्णय आया है। कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि कोर्ट के सामने सही तथ्य पेश करे, जिससे शिक्षकों को न्याय मिल सके। पूरे जिले से भारी संख्या में शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे। वहां से डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्ता ने कहा कि बुजुर्ग शिक्षको...