जौनपुर, सितम्बर 17 -- महराजगंज। टेट की अनिवार्यता के विरोध में रोष प्रकट करते हुए बुधवार को बदलापुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को सौंपा। जिलाध्यक्ष जौनपुर अनिल यादव ने कहा कि एक्ट 2009 को संशोधित कर भारत सरकार का राजपत्र 2017 में जारी किया गया। जो शिक्षकों के लिए काला कानून है 2017 के राजपत्र में आरटीआई ऐक्ट के लागू होने के पहले से जो शिक्षक कार्यरत थे उन पर भी सेवा में बने रहने के लिए टेट की अनिवार्यता को थोपा जा रहा है। जिलामंत्री डॉ. भानु प्रताप राव ने कहा कि भारत सरकार के राजपत्र 2017 में जब तक संशोधन नहीं होगा तब तक शिक्षकों के साथ माननीय उच्चतम न्यायालय न्याय नहीं कर पाएगा I मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, मंत्री राय साहब यादव, नंद कुमार यादव, प्रमोद यादव...