सिद्धार्थ, सितम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर। शिक्षकों के सेवाकाल और अनुभव को नजरअंदाज कर सभी को टीईटी पास करने के दिए गए फैसले से लाखों शिक्षक अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं। इस निर्णय के बाद शिक्षकों ने सरकार से अध्यादेश लाकर अनुभव एवं सेवाकाल को देखते हुए टीईटी से मुक्त करने की मांग के लिए 11 सितंबर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री कलीमुल्लाह ने बताया कि गुरुवार को कलक्ट्रेट पर दिन में 2.30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इसके बाद जिले में लोकसभा, राज्य सभा सांसद को 13 से 26 सितंबर तक ज्ञापन दिया जाएगा। सरकार की ओर कोई ठोस कदम न उठाने पर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...