सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में 2011 के पूर्व कार्यरत शिक्षकों को टेट की अनिवार्यता संबंधी निर्णय को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को ज्ञापन भेजकर नियमों में संशोधन करने की मांग करेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ल ने दी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से शामिल होने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...