रांची, नवम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के पहले के नियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तीर्णता को अनिवार्य करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित देश के लाखों शिक्षकों की महारैली पांच दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होगी। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बुलाई गई यह महारैली पहले 21 नवंबर को निर्धारित थी, लेकिन गुरुवाणी संकीर्तन कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली सरकार की ओर से नवंबर माह में रामलीला मैदान की सभी बुकिंग्स को रद्द किए जाने के कारण अब इसे पांच दिसंबर को होना निर्धारित किया गया है। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय डॉ अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप केसरी, राष्ट्रीय सचिव अजय सिंह और राष्ट्रीय संयुक्त सचि...