मैनपुरी, सितम्बर 24 -- बेसिक शिक्षा विभाग में सेवारत शिक्षकों के लिए अनिवार्य की गई टीईटी परीक्षा का विरोध शिक्षकों द्वारा लगातार किया जा रहा है। बुधवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) द्वारा जागीर ब्लॉक मुख्यालय पर पत्राचार अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र डाकघर से भेजे। बुधवार को जिला कोषाध्यक्ष अमित दुबे और जिला संगठन मंत्री अखिलेश राजपूत के नेतृत्व में पत्राचार अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने कहा कि सेवा में आने से पहले उन्होंने सभी दक्षताएं पूरी की थी। लेकिन बीते दिनों कोर्ट ने सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दी गई है। शिक्षकों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि कोर्ट के निर्णय से देश के लाखों शिक्षकों का भविष्य संकट में पड़ गया है। केंद्र सरकार शिक्षकों के...