मैनपुरी, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को शहर में शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली। नौकरी में आने के बाद टीईटी की अनिवार्यता से नाराज शिक्षकों की बाइक रैली में भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे शहर में जाम के हालात बन गए। शिक्षक हाथों में पट्टिकाएं, बैनर लेकर नौकरी लगने के बाद नियमों के बदलने और टीईटी की अनिवार्यता का विरोध कर रहे थे। रैली के बाद प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन आरओ ध्रुव शुक्ला को सौंपा गया। बाइक रैली में जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि नौकरी लगने के 20 से 25 वर्षों बाद अब टीईटी की अनिवार्यता का फरमान शिक्षकों को स्वीकार नहीं है। सरकार को इसका स्थाई समाधान खोजना होगा। जिला मंत्री एमपी सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है लेकिन आज शिक्षक को अपराधी की तरह देखा जा रहा है। नियुक्ति के समय जारी अर...