संतकबीरनगर, अक्टूबर 5 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर संतकबीरनगर सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को शनिवार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा पर संकट आ गया है। इससे शिक्षक चिंतित एवं अवसादग्रस्त हो रहे हैं। परिवार के सदस्य भी तनावग्रस्त हो गए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्षा अंबिका देवी, जिलामंत्री ओम प्रकाश यादव और कोषाध्यक्ष के सी सिंह के नेतृत्व में सांसद को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्षा अंबिका देवी ने जनपद में बेसिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया। सांसद पप्पू निषाद ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री और केंद्र...