बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक व जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डॉ.आनंद गोंड को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लागू होने से पूर्व शिक्षकों को टेट की अनिवार्यता से मुक्त किए जाने व सेवा सुरक्षा की मांग की। सांसद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी से प्रकरण पर मिल कर वार्ता करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रदीप पांडेय, विश्व नाथ पाठक, भुवनेश्वर पाठक, उमा कांत तिवारी, बृजेश कुमार सलिल, अमित मिश्रा, शशांक सिन्ह, जयसुख लाल मिश्रा, चंचरीक पांडेय, नैमिष कुमार गिरी, राज कुमार पांडेय, राम तेज यादव, सुशील श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...