उरई, नवम्बर 13 -- उरई। शिक्षकों के ऊपर टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में पांच दिसम्बर को जनपद जालौन से 2000 शिक्षक शिक्षिकाएं रामलीला मैदान दिल्ली की महारैली के लिए कूच करेंगे। शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के महारैली में शामिल होने का आह्वान करते हुए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा और जिला मंत्री नरेश निरंजन ने संयुक्त रूप से कहा कि टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर 5 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में सम्मिलित होने के लिए जनपद जालौन से 2000 शिक्षक प्रतिभाग करने को जनपद जालौन से रवाना होंगे। उन्होंने कहा सभी ब्लॉक अध्यक्ष टेट लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों क...