मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर शिक्षक टीईटी अनिवार्यता के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। जिसके तहत ब्लॉक सुल्तानगंज के शिक्षकों ने 15 अक्तूबर तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने का निर्णय लिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि जो शिक्षक शिक्षिकाएं अप्रैल 2010 आरटीई एक्ट की नोटिफिकेशन से पूर्व विज्ञापन के तहत नियुक्त हुए हैं उनकी नियुक्ति उस समय की योग्यता सेवा नियमावली की अनुरूप थी। जिस पर टीईटी की अनिवार्यता नहीं थी। इस संबंध में सरकार को व्यवहारिकता के साथ संज्ञान लेना चाहिए। वहीं सरकार को लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की गारंटी लेनी चाहिए। शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला कोठी के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान...