महाराजगंज, सितम्बर 14 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। टेट की अनिवार्यता के विरोध में शनिवार को शिक्षक संगठनों की एक बैठक भीमसेन गौतम की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर शाह में हुई। टेट की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए एक संयुक्त मोर्चा बनाने पर सहमति बनी। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप पांडेय, मंत्री वीरेंद्र मौर्या, सुशील कुमार सिंह, शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष आनंदपाल गौतम, उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गौस आजम व जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश नाथ मौर्या व एससी एसटी शिक्षक संघ के युवराज कुमार आदि शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। संचालन वरिष्ठ शिक्षक सुशील कुमार सिंह ने किया। इस दौरान विजय प्रताप पांडेय, गौस आजम, आनंद पाल गौतम ने कहा कि पुनरीक्षण याचिका दाखिल करने व जन प्रतिनिधियों से मिलकर अपनी...