बदायूं, अक्टूबर 27 -- टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा का शिक्षक नेताओं व पदाधिकारियों से स्वागत किया। कहा, 21 नवंबर को शिक्षकों को सेवारत रहने एवं पदोन्नति में टेट अनिवार्यता के फैसले के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन होगा। जिसमें देशभर के शिक्षक शामिल होंगे। उन्होंने समस्त शिक्षकों से महारैली में शत प्रतिशत प्रतिभागिता का आह्वान किया। शिक्षकों को अपने पद पर बने रहने एवं पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में देश भर के 10 से अधिक राज्यों के शिक्षक संगठनों ने शिक्षक हित में संघर्ष हेतु समन्वय स्थापित कर टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन कर पंजीकृत कराया गया। जिसके क्रम में गत दिवस दिल्ली में कांस...