बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। टेट अनिवार्यता के विरोध में दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में जिले से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने पहुंचकर विरोध जताया। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि टेट की अनिवार्यता समाप्त की जाये। शिक्षकों पर अब टेट की अनिवार्यता लागू करना न्याय संगत नहीं है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिला इकाई के नेतृत्व में जिले से शिक्षक दिल्ली पहुंचे। यहां पर अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने टेट अनिवार्यता संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संबंध में अध्यादेश लाकर 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट की अनिवार्यता से मुक्त रखने की मांग की। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पू0मा0)शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगेश त्यागी ने शिक्षकों का हौसला बढ़ाया। जिला...