फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद। पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट परीक्षा अनिवार्य करने के विरोध में शिक्षक हुंकार भर रहे हैं। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक के आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर स्कूलों में शिक्षण कार्य किया। बताते चलें कि पूर्व से सेवारत शिक्षकों के लिए भी टेट अनिवार्य कर दिया है। इसकी अनिवार्यता को खत्म कराने के लिए शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर दस सितंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भेजा था। अब प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे के निर्देशन में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को स्कूलों में शिक्षक काली पट्टी बांधकर पहुंचे। शिक्षकों के विरोध का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष यतेंद्र यादव का...