प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। 2011 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को दो साल में टीईटी पास करने संबंधी निर्णय के विरोध में शिक्षक संगठन सोमवार को जुलूस निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष कामतानाथ ने बताया कि संगठन के सदस्य सोमवार को जिला पंचायत परिसर में एकत्रित होकर चार बजे जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपेंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के एक गुट के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह पटेल ने बताया कि सोमवार को तीन बजे कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर प्रशासन को ज्ञापन देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...