बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 3, कृष्णाब्रह्म। फोरलेन के किनारे संचालित लाइन होटलों और चाय-पान की दुकानों पर शराब की बिक्री जमकर हो रही है। पुलिसिया दबिश का भय उनके जेहन में तनिक भी नहीं है। सोमवार को पुलिस ने धरहरा गांव के पास संचालित एक चाय-पान की दुकान पर धावा बोल 03 टेट्रापैक शराब बरामद किया। मौके से दुकानदार दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण पर निकली गश्ती टीम को गुप्त सूचना मिली कि धरहरा गांव स्थित एक चाय-पान की दुकान पर शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पहुंची पुलिस ने संबंधित दुकान को जब खंगाल तो दुकान से 03 टेट्रापैक शराब बरामद किया। पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि ट्रक चालकों को शराब की बिक्री करने का काम वह लंबे समय से कर रहा था। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के तह...