मुंगेर, जून 2 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। 200 केवी हाई टेंशन डबल सर्किट लखीसराय खड़गपुर सारणी विस्तार के लिये विद्युत आपूर्ति प्रशाखा टेटिया बंबर अंतर्गत 11 केवी भुना घरेलू फीडर एवं 11 केवी भुना कृषि फीडर से 2 जून एवं 3 जून दोपहर 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण प्रखंड के लश्करा, नोनाजी, देवघरा, शिवनगर , चंद्रपुरा आदि गांवों की बिजली बंद रहेगी। विभाग के जेई टेटिया बंबर रंजीत कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि इन गांवों के लोग रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से पानी का संग्रह कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...