मुंगेर, सितम्बर 9 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। रविवार की देर शाम गंगटा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक किसान व पशुपालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई एवं शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। मृतक लक्ष्मीपुर कुशमाहा गांव के योगेंद्र यादव उर्फ सुलाकी यादव(52 वर्ष) था। घटना की सूचना पर डीएसपी अनिल कुमार एवं गंगटा थाना पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। मृतक के पुत्र गौतम कुमार ने सोमवार की सुबह गंगटा थाना में पिता की हत्या किए जाने को लेकर आवेदन देकर दो लोगों लकड़ी व्यापारी शिवनंदन एवं तितू सिंह को नामजद किया है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि पिता योगेंद्र यादव स्थानीय छाता गांव निवासी तितू सिंह के माध्यम से पहाड़पुर विद्यालय के समीप एक पीपल के पेड़ की बिक्री लकड़ी व्यापारी...