सोनभद्र, अप्रैल 28 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड केप्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 10 से 15 साल तक के बच्चों को टेटनस व डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने टीकाकरण की जांच किया। अधीक्षक ने सभी से बच्चों का टीकाकरण कराकर उन्हें बीमारियों सुरक्षित करने की अपील की है। प्राथमिक विद्यालय चकचपकी असनहर विद्यालय में सोमवार को टीकाकरण किया गया। इस दौरान टेटनेस व डिप्थीरिया टीकाकरण प्रतिरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। टीकाकरण से रोग के बचाव का उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. राजन सिंह ने कहा, टेटनस व डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। बीमारियों से बचाव के लिए सरकार नि:शुल्क स्कू...