कानपुर, अगस्त 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता बेकनगंज स्थित तालीमुल इस्लाम गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विशेष टीडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। एक माह के अभियान में नियमित टीकाकरण से वंचित 10 से 16 वर्ष की आयु के किशोरों को लाभ पहुंचाना है। 226 विद्यालयों में लगभग 7,000 बच्चों को टेटनस और डिप्थीरिया से सुरक्षा देने वाला टीडी टीका लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि टेटनस और डिप्थीरिया दोनों ही बेहद गंभीर और जानलेवा बीमारी हैं। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह टीका बूस्टर के रूप में दिया जाता है। एसीएमओ डॉ यूबी सिंह, डॉ राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...