पूर्णिया, जुलाई 10 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के वार्ड 10 टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या के बाद बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गढ़वाल और उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव पूरी टीम के साथ बुधवार को गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले। घटना में संलिप्त सभी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात की। साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सरकार से हर संभव मदद दिलाने की बात भी की। अध्यक्ष ने इस घटना में शामिल सभी आरोपी के ऊपर सपीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा देने की मांग प्रशासन से की। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...