पूर्णिया, जुलाई 15 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के वार्ड 10 टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। मुफस्सिल थाना के नए थानाध्यक्ष सुदिन राम ने रविवार की रात में छापेमारी कर जमीरलाल उर्फ जवाहर लाल उरांव को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना के तीन आरोपी नकुल उरांव, मोहम्मद सनाउल्लाह और छट्ठू उरांव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे नजर आएंगे। बता दें कि टेटगामा कांड के एक सप्ताह बीत चुके हैं। घटना के सात दिनों में अब तक पुलिस के द्वारा चौथी गिरफ्तारी की गयी है। -23 नामजद एवं 150- 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज : --- -मुफस्सिल थाना के टेटग...