पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रानीपतरा के टेटगामा बस्ती में 6 जुलाई को हुए नरसंहार के फरार आरापियों के खिलाफ पुलिस ने दबिश बढ़ाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामले में 18 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट ले लिया है। वारंट लेने के पश्चात पुलिस ने एक आरोपी को मुफस्सिल थाना के भादो टोला से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की दबिश के परिणाम स्वरूप ही इस आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। पुलिस अब 17 अन्य वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही पुलिस मामले में अन्य अज्ञातों की पहचान में भी लगी है। छापेमारी के दौरान वारंटियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस इनके खिलाफ इश्तेहार से लेकर कुर्की- जब्ती तक की कार्रवाई करेगी। बता दें कि घटना के उपरांत मुफस्सिल थाना में 23 नामजद...