लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में संचालित टेक होम राशन प्लान्टों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की कार्यवाही तत्परता से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रसंस्करण इकाइयों को बिजली आपूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 75 केवीए तक लागत का 50 प्रतिशत तथा महिला उद्यमियों के लिए लागत का 90 प्रतिशत सौर ऊर्जा परियोजना पर सब्सिडी देने का प्राविधान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति में किया गया है। उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग के उद्यमी और खासकर महिला उद्यमी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। टेक होम राशन प्लान्टों को सोलर एनर्जी से ऊर्जीकृत किए जाने पर जहां निर्बाध विद्युत आपूर्ति तो सुनिश्चित हो रही है, वहीं स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित टीएचआर प्लान्टों का विद्युत बिल नाम मात्र का आ रहा है। ...