ताइपे, फरवरी 22 -- TSMC Explained: दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण कंपनी न तो ओपनएआई है, न गूगल और न ही एप्पल। फिर भी, आपके पास मौजूद हर डिवाइस इसी कंपनी की तकनीक पर निर्भर करती है। पिछले आठ वर्षों से अमेरिका और चीन इस पर नियंत्रण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इक कंपनी की कहानी सिर्फ चिप्स और प्रोसेसर की नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति, तकनीकी प्रभुत्व और आर्थिक वर्चस्व की है। आइए विस्तार से समझते हैं। चिप्स की दुनिया का बेताज बादशाह, जिसके बिना दुनिया रुक जाएगी! जब हम आधुनिक तकनीक की दुनिया की बात करते हैं, तो दिमाग में तुरंत ओपनएआई का चैटजीपीटी, गूगल का सर्च इंजन या एप्पल का आईफोन, सैमसंग, इंटेल या क्वालकॉम जैसी कंपनियों का नाम आता है। लेकिन इनमें से अधिकतर कंपनियां अपने चिप्स खुद नहीं बनातीं। इन सबके पीछे एक ऐसी कंपनी है जिसके बिना ये सभी ब...