आदित्यपुर, नवम्बर 27 -- ग़म्हरिया।एक ओर जहां चारो ओर वातावरण दूषित होता जा रहा है, नदी तालाब का पानी भी दूषित होता जा रहा है,जमीनी जल स्तर नीचे होता जा रहा है, ऐसे में आईडीटीआर के छात्र-छात्राओं ने ''एरो एक्वा कनवर्टर '' मशीन बनाकर ग्राउंड वाटर पर निर्भरता कम करने की कोशिश की है। आईडीटीआर के मेकाट्रोनिक्स के छात्र-छात्राओं ने एनटीटीएफ द्वारा आयोजित टेक फेस्ट 2025 में हवा में उपलब्ध नमी से पीने योग्य पानी बनाने की मशीन के माॅडल को प्रदर्शित किया। जिसकी काफी सराहना की गई। छात्रों ने बताया कि यह मशीन केवल नमी को पानी में कनवर्ट ही नहीं कर रहा बल्कि इसका टीडीएस 120 पीएच है। छात्रों ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से पानी में मिनरल्स जैसे कैल्सियम, मैग्निसियम आदि भी एड कर पानी की गुणवत्ता को बढाया जा सकता है, साथ ही ग्राउंड वाटर पर निर्भरता भी कम...