नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ने टेक सेक्टर में नौकरी के संकट पर चर्चा शुरू कर दी है। इसमें एक व्यक्ति ने बताया कि उसका दोस्त एक आईटी इंजीनियर है। उसे दो महीने से नौकरी नहीं मिली है। घर का लोन चुकाने के लिए अब वह नोएडा में रैपिडो बाइक चलाकर पार्ट-टाइम काम कर रहा है। यह वीडियो नोमैडिक तेजू नामक यूजर ने ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी इलाके से पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त ने बेहतर नौकरी की तलाश में अपनी पुरानी नौकरी छोड़ दी, लेकिन हालात खराब हो गए। उस इलाके में फ्लैट की कीमत आमतौर पर 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच है और महीने का किराया 30,000 से 35,000 रुपये तक जाता है। इस इंजीनियर ने भी पहले ऐसे ही एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहा था।आखिर क्या किया उस इंजीनियर ने? नौकरी न मिलने की वजह से, उसे अपना खुद का फ्लैट किरा...