नई दिल्ली, अगस्त 3 -- भुवनेश्वर से दिल्ली उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया। फ्लाइट संख्या AI500 को रविवार को अचानक समस्या का सामना करना पड़ा। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि विमान के केबिन में असामान्य तापमान की वजह से उड़ान रद्द करनी पड़ी। इससे भुवनेश्वर से दिल्ली आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि 3 अगस्त को भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट नंबर AI500 को तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया। उड़ान से पहले जमीन पर ही विमान के केबिन का तापमान बहुत अधिक हो गया था। एयरपोर्ट पर मौजूद हमारी टीम प्रभावित यात्रियों को दिल्ली तक की उड़ान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रही है। रविवार को ही एयर इंडिया की एक...