आदित्यपुर, नवम्बर 11 -- ग़म्हरिया।आरवीएस काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी द्वारा टेक एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया। इसमेें टीम अर्जुन में आईडीटीआर ने प्रथम पुरस्कार जीत कर परचम लहराया। आईडीटीआर के बच्चे बेस्ट टू एनर्जी कनवर्सन सिस्टम विषय पर अपना प्रोजक्ट बनाया। जिसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार कचरा से एनर्जी उत्पन्न किया जा सकता है और कहां-कहां इसका उपयोग हो सकता है। आईडीटीआर के बच्चोें के इस प्रोजेक्ट की काफी सराहना की गई और आयोजकों द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का हौसला बढाया गया। अतिथियों द्वारा बच्चों को ट्राफी के साथ 12000 रूपए नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया । इस पूरे आयोजन में झारखंड समेत बिहार एवं ओडिसा के विभिन्न टेक्निकल संस्थानों के करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। आईडीटीआर की टीम में टीम लीडर...