नई दिल्ली, मई 7 -- टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एसपी अपैरल्स, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, अरविंद लिमिटेड, केपीआर मिल और वेलस्पन लिविंग के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट तक उछल गए हैं। भारत और युनाइटेड किंगडम (UK) ने मंगलवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप दे दिया है, इसी के बाद टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। एस पी अपैरल्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट उछलकर 876.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। डील से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को क्या फायदाभारत-यूके के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के तहत टेक्सटाइल्स और गारमेंट्स पर 8-12% यूके इंपोर्ट ड्यूटी को हटा दिया जाएगा। इंपोर्ट ड्यूटी खत्म होने से बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों के मुकाबले भारत का एक्सपोर्ट और प्रतिस्पर्धी होगा। इसे गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड...