गया, सितम्बर 6 -- गुरारू बाजार स्थित एक टेक्सटाइल मिल में शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान 30 फुट ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। करकट पर चढ़कर वह बिल्डिंग निर्माण का काम कर रहा था। संतुलन खो जाने के बाद वह नीचे जमीन पर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। जयराम यादव (42) कोच थाने के तड़ारी गांव का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयराम यादव मिल परिसर में निर्माण कार्य में जुटे था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाने से पहले ही उसने दम दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिल के गेट पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि मिल प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादस...