वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन ने शनिवार को रमना में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क पर उद्यमियों, व्यापारियों, सिल्क ट्रांसपोर्टर, बुनकरों, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग से जुड़े लोगों और विभागीय अधिकारियों से संवाद किया। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सुझाव के साथ प्रस्ताव भी मांगे हैं। उद्यमियों और निर्यातकों ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को प्राथमिकता देने के साथ ही हथकरघा एवं वस्त्र दोनों को समान रूप से शामिल करने की मांग रखी। भारतीय उद्योग संगठन उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने वस्त्र नीति-2022 से जुड़े प्रकरणों के जल्द समाधान के लिए धन्यवाद देते हुए लघु उद्योग प्राधिकरण की स्थापना की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 97 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मझोल...