शामली, जून 9 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में समर कैम्प में सोमवार को बच्चों ने स्विमिंग पूल में नहाने, मस्ती करने और उछल कूद करने का आनन्द उठाया। समर कैम्प के सभी बच्चे गोहरनी रोड स्थित स्विमिंग पूल पर पहुंचे और स्विमिंग पूल मे ठंडे पानी से नहाने का आनन्द लिया और शीतलता का अनुभव किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सबको सुरक्षा सम्बन्धी निर्देशों से अवगत कराया और उपस्थित समस्त स्टाफ को भी बच्चों का ध्यान रखने के सख्त आदेश दिये। छोटे बच्चों व बडें बच्चों के लिये अलग-अलग स्विमिंग पूल की व्यवस्था थी। पानी में नहाते हुए और क्रीड़ा करते हुए बच्चे ऐसे प्रतीत हो रहे थे जैसे छोटी-छोटी मछलियां उछल कूद कर रही हो। नहाने के बाद सभी बच्चों ने घर से लाया हुआ नाश्ता जैसे सैंडविच, चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट, फ्रूटी आदि का भी आनन्द लिया। कैम्प संच...