मैनपुरी, मार्च 25 -- नगर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्नो-कल्चरल फेस्ट अभिव्यंजना का आयोजन 26 से 28 मार्च तक किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम द्वारा तकनीकी, सांस्कृतिक, खेलकूद रचनात्मक प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान होगा। जिसके तहत कौशल व क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। महोत्सव में सांस्कृतिक क्लब के तहत डांस प्रतियोगिता, कविता, नाटक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं 27 मार्च को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। वहीं लिटरेरी व हॉबी क्लब के तहत रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल व खो-खो जैसे खेलों का आयोजन होगा। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह ने कहा कि टेक्नो-कल्चरल फेस्ट जैसे आयोजन से छात्रों का सर्वागीण विकास ह...