चाईबासा, अप्रैल 8 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी स्टेशन में कार्यरत टेक्नो कंपनी की पाइप लाइन बिछाने वाले मजदूरों को निर्धारित समय पर मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर भड़क गये हैं। मजदूरों ने सोमवार को काम रोककर टेक्नो कंपनी कार्यालय गेट के बाहर लगभत तीन घंटे तक प्रदर्शन कर विरोध जताया। कंपनी प्रबंधन ने एक सप्ताह का समय मांगा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि नोवामुंडी स्टेशन से सिग्नल खंभे तक 80 मजदूर लोकेशन पाइप बिछाने का काम कर रहे हैं। बताया कि कंपनी ठेकेदार पुराने मजदूरों को चार सौ रुपये व नये मजदूरों को 350 रुपये से लेकर 370 रुपये न्यूनतम दैनिक मजदूरी भुगतान करता है। मजदूरी भुगतान की तिथि की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। कई मजदूरों की अबतक मजदूरी बकाया चल रहा है। मामले में विरोध करने पर मुंशी काम से हटाने की धमकी देता है।...