नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- वैश्विक बाजारों में मंगलवार को आई गिरावट का असर टॉप-10 अरबपतियों की संपत्ति पर साफ नजर आया। अमेरिकी टेक्नोलॉजी उद्योग के दिग्गजों में एलन मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ा झटका लगा, जो एक दिन में 17.5 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 460 अरब डॉलर पर सिमट गई। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर मंगलवार को 5 फीसद से अधिक लुढ़के। लैरी एलिसन, जेफ बेजोस, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन जैसे सैन फ्रांसिस्को के बड़े नामों ने भी अरबों डॉलर गंवाए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक लैरी एलिसन की संपत्ति में मंगलवार को 11 अरब डॉलर की सेंध लगी। दुनिया के दूसरे सबसे रईस इस शख्स के पास अब 308 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है। जेफ बेजोस की संपत्ति 4.11 अरब डॉलर घटकर 270 अरब डॉलर पर सिमट गई है। लैरी पेज भी 4.85 अरब डॉलर गंवा दिए। इनका नेटवर्थ 241 ...