देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच के लिए टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उपयोग किया गया है। ताकि शारीरिक जांच में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहे। इसके अलावा बुधवार कोचौकीदारों की भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में सभी उम्मीदवारों के पैर पर एक चिप बांधकर कंप्यूटर द्वारा नजर रखी गयी कि कौन सा उम्मीदवार कितने समय में कितना दौड़ा। इसके अलावे दौड़ शुरू होने वाले जगह पर एक सेंसर प्लेट लगा होगा। उम्मीदवार जब यहां से दौड़ना शुरू करेगा, तो उसके टखने पर बंधी इलेक्ट्रॉनिक चिप उसे रिकॉर्ड कर लेगी। फिर हर बार राउंड पूरा होने पर चिप गिनती रिकॉर्ड कर लेगी। उम्मीदवा...