गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, संवाददाता । डीएवी गुमला में शनिवार को प्रोत्साहन -2025 प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसपी हारिश बिन जमां ,विशिष्ट अतिथि देवसागर सिंह, डीएवी टीसीआई गोविंदपुर के प्रधानाचार्य सतीश कुमार पाठक और डीएवी सिमडेगा के प्रधानाचार्य सुजय कुमार मिश्रा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य डॉ.रमाकांत साहू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक और खेल उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीएवी गुमला के विद्यार्थी न केवल जिले,बल्कि राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि एसपी हारिश बिन जमां ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अनुशासन और नवाचार अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को सकारात्मक माहौल देने की अपील की और कहा कि टेक...