वाराणसी, नवम्बर 4 -- वाराणसी। मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने कहा है कि योगी सरकार टेक्नोलॉजी, ट्रांसपेरेंसी और ट्रस्ट की त्रिवेणी है। उन्होंने कहा कि स्किल, सर्विस और सेंसिटिविटी सरकार के विकास का आधार है। महाराष्ट्र सरकार में फिल्मसिटी के उपाध्यक्ष रहे अमरजीत मिश्र सोमवार को अपने तीन दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने यूपी की सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ की पुलिस इंपैथी, एफिशियंसी और एक्सीलेंस का प्रतीक बन गई है। मुंबई भाजपा के नेता अमरजीत मिश्र ने कहा कि देश भर में योगी मॉडल परम्परा को प्रौद्योगिकी से जोड़ने की नीति है। इसीलिए तकनीक के साथ संवेदना, नीति के साथ पारदर्शिता और शक्ति के साथ सेवा यही 'नई पीढ़ी की नई पुलिस' का मार्ग दिख रहा है। मिश्र ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सोम...