वाराणसी, मार्च 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के सालाना तकनीकी आयोजन टेक्नेक्स में एक बार फिर बदइंतजामी सामने आई। शुक्रवार की रात स्वतंत्रता भवन में आयोजित कॉमेडियन मधुर विर्ली के शो 'कैलिडोस्कोप को रद्द करना पड़ा। भीड़ नियंत्रण और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण स्वतंत्रता भवन सभागार में अचानक बड़ी संख्या में छात्र पहुंच गए। कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से यह सब शेयर किया। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने 'फीलिंग सेफ भी लिखा। आईआईटी बीएचयू में आयोजित होने वाले टेक्नेक्स का सारा प्रबंधन छात्रों के जिम्मे होता है। इसके लिए आईआईटी की तरफ से भी उन्हें सहयोग दिया जाता है। टेक्नेक्स के सोशल मीडिया हैंडल से कई दिनों से मधुर विर्ली के कॉमेडी शो का प्रचार जारी था। हालांकि स्वतंत्रता भवन में प्रवेश के लिए आयोजक किसी प्रकार के ...